LIBRARY WORK DETAILS

Tuesday, 1 November 2016

Pollution free DIWALI

हमने मिलकर ठाना है,पटाखे नहीं चलाना है.
प्रकृति को बचाना है,दिल से दिल मिलाना है.
प्रदूषण रहित दिवाली मनाना है........

इसी बात को मध्यनजर रखते हुए शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी के सदस्यो ने प्रदूषण रहित दिवाली तो मनाई और उसके साथ ही दिवाली वाले दिन गांव के कुछ सार्वजानिक स्थानों पर पौधरोपण भी किया गया। और गाँव के नजदीक रेलवे स्टेशन पर कुछ समय पहले लगाए गए पौधों की देखभाल भी की गयी।



No comments:

Post a Comment